Android मोबाईल में SD Card कैसे Format करें



हेलो दोस्तो आज ​इस Topic में हम आपको बताएंगे कि Android फोन पर आप अपना SD Card कैसे Format कर सकते हैं. 


Android मोबाईल में SD Card कैसे Format करें?
अपने Android मोबाइल फोन के SD Card इस तरह Format कर सकते हैं. मेरे स्टेप को फोलो करते चले|
अपने डिवाइस के होम स्क्रीन से स्टार्ट करें और Menu » Settings पर जाकर Click करें. 




स्क्रॉल करते हुए Storage पर जाएं. 


यहां आपको Erase SD card का विकल्प  दिखेगा.


इसके बाद Erase SD Card पर टैप करें.फॉरमैट करने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रक्रिया को फॉलो करें. उसके बाद एक Pop Up आएगा | इस तरह से , 


अब Erase SD Card पर किल्क करें|कुछ पुछना हो तो किसी भी Topic पर Comment करें, जवाब जल्द देने की प्रयतन करूँगा|अच्छा लगे तो दोस्तो या Social Network पर शेयर करने का प्ररीयाश करें|


Android मोबाईल में SD Card कैसे Format करें Android मोबाईल में SD Card कैसे Format करें Reviewed by Sagar Kumar on Friday, January 11, 2019 Rating: 5

Recent Posts

Recent