कंप्यूटर - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

Operating System क्या है

अगर आपको बाजार से एक Computer  बिना Windows Install किये दे दिया जाये तो क्या उसे चला पायेगें, आपका उत्तर होगा नहीं और वो इसलिये क्यूंकि उसमें Operating System नहीं हैं, तो आईये जानते है की OS  क्या होता है |

32 बिट और 64 बिट क्‍या है?

सही शब्दों में Operating System के बिना Computer टिन के टिब्बे से ज्यादा कुछ भी नहीं है, Operating System ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात Computer Hardware तक पहुँचा पाते हैं या Hardware को Command दे पाते हैं। Operating System Hardware और हमारे यानि User के बीच एक पुल का काम करता है। Operating System की बदोलत ही आप Key-board कोई Letter Type कर, Printer से उसका Print निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया Operating System टेंशन उतनी ही कम। Operating System के पास User, Hardware, Program यानि Software का पूरा हिसाब-किताब रहता है। यानि आप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्य काम लेने के लिये आपको Operating System में अपनी सुविधानुसार Program यानि Software Install करने होते हैं। जैसे Letter Typing  एवं Office संबन्धी कार्यो के लिये MS Office या Internet use करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा  Audio & Video Play करने के लिये Audio और Video Player।

कैसे जाने Computer कितना Bit का है

जब से विंडोज 10 का अपग्रेड आया है Users के सामने एक प्रश्न भी आ गया है कि आखिर ये 32 Bit और 64Bit Operating System क्या है, तो आईये जानने की कोशिश करते हैं
कंप्यूटर - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? कंप्यूटर - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? Reviewed by Sagar Kumar on Friday, February 22, 2019 Rating: 5

Recent Posts

Recent