अगर आपको बाजार से एक Computer बिना Windows Install किये दे दिया जाये तो क्या उसे चला पायेगें, आपका उत्तर होगा नहीं और वो इसलिये क्यूंकि उसमें Operating System नहीं हैं, तो आईये जानते है की OS क्या होता है |
32 बिट और 64 बिट क्या है?
सही शब्दों में Operating System के बिना Computer टिन के टिब्बे से ज्यादा कुछ भी नहीं है, Operating System ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात Computer Hardware तक पहुँचा पाते हैं या Hardware को Command दे पाते हैं। Operating System Hardware और हमारे यानि User के बीच एक पुल का काम करता है। Operating System की बदोलत ही आप Key-board कोई Letter Type कर, Printer से उसका Print निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया Operating System टेंशन उतनी ही कम। Operating System के पास User, Hardware, Program यानि Software का पूरा हिसाब-किताब रहता है। यानि आप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्य काम लेने के लिये आपको Operating System में अपनी सुविधानुसार Program यानि Software Install करने होते हैं। जैसे Letter Typing एवं Office संबन्धी कार्यो के लिये MS Office या Internet use करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा Audio & Video Play करने के लिये Audio और Video Player।
कैसे जाने Computer कितना Bit का है
जब से विंडोज 10 का अपग्रेड आया है Users के सामने एक प्रश्न भी आ गया है कि आखिर ये 32 Bit और 64Bit Operating System क्या है, तो आईये जानने की कोशिश करते हैं
Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s.
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem. Pellentesque eu interdum ex, tempus volutpat massa.
alistarbot is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of alistarbot is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.