Canara Bank का ATM Pin कैसे Generate करें बिना ब्रांच के


हेलो दोस्तों मैं सागर कुमार और मेरा इस ब्लॉक में आप सब का एक बार फिर से सोना मैं आशा करता हूं आप लोग अच्छे होंगे आज मैं आपको बताने वाला हूं केनरा बैंक का एटीएम पिन नेट बैंकिंग के द्वारा कैसे जनरेट कर सकते हैं,

इसके लिए कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको नीचे बताया हूं
अकाउंट मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए
नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
अगर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो यहां क्लिक करें और पढ़ें

सबसे पहले आपको केनरा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है www.canarabank.in 

अब आपको Net Banking (Retail/Corporate) पर क्लिक करें

अब अपने User ID, Password डालकर SIGN IN करें

अब बगल में आपको Cards का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद Instant PIN Generation पर क्लिक करें, अपना Card को चुने और Card Expiry Date टाइप करके, Submit पर क्लिक करें

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे टाइप करके सबमिट पर क्लिक करें

अब आ गया स्क्रीन पर आपको Enter New ATM PIN, Confirm New ATM PIN डालकर Reset ATM Pin पर क्लिक करें
dddddddddddddddddddddddddddddddddd


Canara Bank का ATM Pin कैसे Generate करें बिना ब्रांच के Canara Bank का ATM Pin कैसे Generate करें बिना ब्रांच के Reviewed by Sagar Kumar on Tuesday, October 22, 2019 Rating: 5

Recent Posts

Recent