PNB के Account में Online AADHAR कैसे जोड़ सकते हैं


हेलो दोस्तों मेरा नाम है सागर कुमार मेरे इस Blog में आपका स्वागत है, आज मैं बताऊंगा PNB Bank के Account में Online आधार कैसे जोड़ सकते हैं Punjab National Bank के खाताधारकोंं को यह सर्विस Online उपलब्ध कराई गई हैैैै आप घर बैठे Mobile/Computer से यह काम ऑनलाइन कर सकते है,



1. सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट http://pnbindia.in पर जाएं

2. Open होने के बाद स्क्रीन पर अपडेट आधार का Option होगा

3. अब आए नए स्क्रीन में click here for OTP based aadhaar seeding का विकल्प पर क्लिक करें 

4. अब नया स्क्रीन में  Punjab National Bank का Account नंबर इंटर करें और Continue पर क्लिक करें 

5. अब आपके मोबाइल नंबर पर account verification OTP प्राप्त होगा यह OTP दर्ज करें captcha इंटर करें वायलेट बटन पर क्लिक

6. अब अगले स्क्रीन पर आपको Aadhar Number पूछा जाएगा एंटर करें और Continue बटन पर क्लिक करें
7. अब आपके मोबाइल पर Aadhar Verifiction OTP प्राप्त होगा यह ओटीपी दर्ज करें  और Validate बटन पर क्लिक कर दें

8. सही जानकारी मिलने के बाद में स्क्रीन पर आपकी Personal details दिखाई जाएगी और Aadhar कार्ड लिंक हो जाने की पुष्टि की जाएगी

इस तरह से आप आसानी से PNB बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करा सकते हैं मुझे उम्मीद है कि अपने अच्छी तरह समझ गया होगा और आप जानकारी से आसानी से आधार लिंक कर सकेंगे
PNB के Account में Online AADHAR कैसे जोड़ सकते हैं PNB के Account में Online AADHAR कैसे जोड़ सकते हैं Reviewed by Sagar Kumar on Tuesday, October 15, 2019 Rating: 5

Recent Posts

Recent