SAR Value क्या है? SAR Value कैसे देखें


दोस्तों क्या आप जानते है की SAR Value क्या है, SAR Value कैसे चेक करे और sar value क्या होता है, अगर नही जानते तो आप ये आर्टिकल पुरा पढे ताकि आपको sar value के बारे में डिटेल में जानकरी मिल जाये, अगर आप डेली मोबाइल यूजर है तो आपको इसके बारे में पता रहना चाहिए क्यू की sar value मोबाइल से रिलेटेड ही एक पार्ट है, और इसके बारे में जानना आपके लियें बोहत जरुरी है. अगर आप मोबाइल के बारे में रिव्यु देखते है तो आपने वह पर देखा होगा की sar value क्या होता है और कितनी रहनी चाहिए. और हम साथ ही आर्टिकल में जानने वाले है कि मोबाइल रेडिएशन क्या होता है.।


दोस्तों आपने देखा होगा की हमे मोबाइल से कॉल करने के लिए हमे network की जरूरत होती है और मोबाइल बसिकॉली 2 काम करता है मोबाइल नेटवर्क के लिए


1. नेटवर्क के टावर से नेटवर्क सिग्नल रेसिवे करना और

2. मोबाइल से सिग्नल टावर को भेजना,

ये 2 काम हमारा मोबाइल नेटवर्क के लिए करता है. इसके लिए हमारे मोबाइल में एक radio transmitter और electromagnetic waves होती है, जब हमारा मोबाइल सिग्नल रेसिवे करता है या फिर सेंड करता है, तब उसमें 10% से 20% वेव्स environment में radiate हो जाती है. जिसे मोबाइल radiation कहते है, मोबाइल के High Usage मतलब की हम एक टाइम में call और Data के टाइम radiation बढ़ जाता है, और मोबाइल Radiation लेवल को कंट्रोल करने के लिए एक लिमिट फिक्स होती है, जिसे कैलकुलेट करने के लिए जो वैल्यू उसे की जाती है उसे Sar Value कहते है.

Sar Value क्या है?

Sar Value का Full Form होता है specific Absorption Rate ( SAR ), सर वैल्यू एक रेडिएशन किरणे होती है जो हमे दिखती नही है और नहीं हम इसे मेहसूस कर सकते हैं, पर ये किरणे हमारे लिए और अन्य प्राणी के लिए हानिकारक हो सकती है, वैसे तो ये किरणे एलेक्टोनिक्स चीजो में होती है पर इसका सवसे ज्यादा radiation मोबाइल में होता है, जो की सीधा tower और tower satellite से connect होता है, जिस electronics वस्तु का Radiation Level ज्यादा होता है वो चीज़े आपके mind को नुकसान पोहचा सकती है.

2 Types Of SAR Value

SAR Value को 2 पार्ट में डेविड किया गया है, जिसकी डिटेल मै आपको नीचे दे रहा हु.

1 HEAD

Human Body के head के लिए अलग सर वैल्यू specified कक गयी है, क्यू की जब हम कॉल करते है, तब ज्यादातर मोबाइल हमारे हेड के पास और हेड के नजदीक ही होता है।

2 Full body

Full Human Body के लिए अलग सर वैल्यू specified की गयी है, क्यों की ज्यादा तर टाइम में मोबाइल हमारे पास ही होता है और हमारे किसी बॉडी पार्ट के नजदीक होता है.

SAR Value कैसे चेक करे?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बता दिया है कि Sar Value क्या है और अब आप समझ ही गये होंगे इसके बारे, अब हम सब लोग जानते है कि सभी मोबाइल फ़ोन में एक Specific SAR Value होता है, अब आप सोच रहे होंगे की इससे चेक कैसे कर सकते है, पर मैं आपको बता दू की ये चेक करना बोहत ही सिंपल है बस आपको अपने मोबाइल से *#07# टाइप करना है, और आपके सामने आपजे screen में मोबाइल का sar value दिखने लगेगा.

अगर आपके मोबाइल की sar value 2.6 watt/kg से कम है तो आपका फ़ोन radiation लेवल में नही है, अगर आपका मोबाइल 2.6 watt/kg से ऊपर है तो आपका मोबाइल रेडिएशन लेवल में है, और अब ऐसे में क्या करे ये सोच रहे है तो आपको अपना मोबाइल ही चंगे करना पड़ सकता है क्योकि इसका कोई इलाज नही है.

SAR Value क्या है? SAR Value कैसे देखें SAR Value क्या है? SAR Value कैसे देखें Reviewed by Sagar Kumar on Wednesday, March 24, 2021 Rating: 5

Recent Posts

Recent