Communication skills kaise badhaye

 कैसे आप अपनी Communication Skills को विकसित कर सकते हो

दोस्तों वैसे हम मानते हे की जॉब्स में और सेल्स मार्केटिंग के लिए Communication Skills होना बहुत ही जरुरी हे. लेकिन रोज बरोज के जीवन में हमारे लिए कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही जरुरी हे, प्रभाव साली और असरकारक Communication Skills के अगर आप धनि हो तो वो आपको हर क्षेत्र में उपयोगी होगी.


Communication Skills कैसे बढ़ाये

Communication Skills के मुख्य तर दो पासे हे , एक हे शाब्दिक Communication Skills ( जिसमे बोलना देखा जाता हे ) और दूसरी हे बिन शाब्दिक Communication Skills ( जिसमे आपके शरीर के हावभाव देखे जाते हे ). दोस्तों यहाँ में आपको शाब्दिक कम्युनिकेशन स्किल कैसे बढ़ाये उसके बारे में बताने वाला हु.


शाब्दिक Communication Skills कैसे बढ़ाये

१) Communication Skills बढ़ाने के लिए आप एक अछे श्रोता होने चाहिए,( मतलब की कई लोग होते हे वो सामने वाले की बात को अछि तरह सुनते नहीं हे और जवाब दे देते हे , कभी कभी तो सामने वाले की बात पूरी भी नहीं होती हे और जवाब दे देते हे), तो दोस्तों कम्युनिकेशन स्किल कैसे बढ़ाये उसके लिए सबसे पहले आप एक अच्छे श्रोता ( सुनने वाले ) होने चाहिए और उसके लिए आप अच्छे अच्छे वक्ताओं को सुन सकते हो और उनके कम्युनिकेशन का विश्लेषण कर सकते हो , जिससे आप का भाषा का ज्ञान बढ़ेगा और आप उसमे से अपने पसंदीदा शब्दो और वाक्यो को किस तरह सुनके बोलना हे ये तय कर सकते हो और उससे कम्युनिकेशन ज्ञान बढ़ा सकते हो.

 २) दोस्तों जो भाषा आप बोल रहे हो और वो आपको अछि तरह नहीं आती या आप का उसपे प्रभुत्व नहीं हे तो आपका कम्युनिकेशन सही नहीं होगा, और आप बिच बिच में रुक जायेगे और आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी कम होगा, जैसे की इंडिया में बहुत सारे लोग इंग्लिश बोलते वक्त रुक जाते हे वैसे ही. तो आप जो भाषा में कॉम्यूनिकेट कर रहे हे उसपे पूरा कण्ट्रोल होना चाहिए , मतलब की वो भाषा आपको अछि तरह आनी चाहिए.

३) आपके पास शब्दो का अच्छा भड़ोल होना चाहिए, कई बार बोलते समय हम कुछ शब्द बोलना चाहते चाहते हे पर वो मुह पे आता ही नहीं हे, क्योकि हमारे पास अच्छा शब्दो का भंडोल नहीं हे, उसके लिए आपको क्या करना हे की हररोज न्यूज़ पेपर पढ़ना हे, फिर हररोज कुछ न कुछ Books और मैगज़ीन पढ़नी हे जिससे आपका शब्दो का भंडोल बढ़ता जायेगा और फिर जब आप बाते करेगे तो आप शब्दो की वजह से रुकोगे नहीं.

४)कई लोग बोलते समय एक का एक शब्द कई बार Use करते हे , जैसे की ओके , सॉरी , बी थे वे , तो आपको देखना हे आप कोन से शब्द का ज्यादा उपयोग करते हे और बोलते समय आपको वो शब्द ज्यादाबार बोलना नहीं हे.

५) आपको कम शब्द बोले सामने वाले को समझ आ जाये ऐसे बोलना हे, कई लोग बहुत कुछ बोलते हे पर जो बात वो बताना चाहते हे वो बोल नहीं पाते हे या फिर समजा नहीं पाते हे.

६) फिर Communication करते समय आपको अपने आवाज की Ton को भी ध्यान में रखना हे , कई लोग इतना धीरे बोलते हे की सामने वाले को सुनाई नहीं देता हे और कई लोग इतना जोर से बोलते हे की सामने वाला उनको सुनना नहीं चाहते हे , तो आपको एक परफेक्ट टोन में कॉन्फिडेंस के साथ बात करनी हे न उचे आवाज में न धीरे आवाज में.

 

Communication Skills बढ़ाने के लिए रातो रात आप ये सब गुन विकसित नहीं कर सकते हे , लेकिन अगर आप कंटीन्यूअस प्रयत्न करेगे तो आप इसमें जरूर सफल होंगे,  दोस्तों Communication Skills एक आपके जीवन का एक बहुत ही महत्व पूर्ण पासा हे जो आपको आपके अणि के समय में बहुत काम लग सकती हे.

Communication skills kaise badhaye Communication skills kaise badhaye Reviewed by Sagar Kumar on Thursday, May 06, 2021 Rating: 5

Recent Posts

Recent