Computer Virus क्या है और उनके प्रकार?

किसी भी Computer में Virus फेलाने के लिए सुरक्षा प्रणाली की कमजोरियों तथा Social Engineering की विस्तृत ज्ञान (Knowledge) की मदद लि जाती है.

कंप्यूटर वायरस (Computer Virus Kya Hota Hai) एक Program या Script है जो व्यक्तिगत जानकारी Email या सन्देश चुराने तथा उनको परिवर्तन कर देने जैसे अन्य कार्यो का संपादन करने के लिए Design किया गया है, 

Computer Virus क्या है और उनके प्रकार?

Virus प्रभावी होता है तो वह सम्पूर्ण Data फाईलों Computer Hard Disk के Boot Sector तथा योग्य सभी जगहों पर अपनी प्रतिलिपि बना देता है.
Computer Virus kya hai

सबसे पहला वायरस कब बनाया गया था

Jhon Von Neumann ने पहली बार 1949 में “Automated के सिद्धांत” में Computer प्रोग्राम की Reproducing की अवधारणा के बारे में बताया फिर बाद में Fred Cohen ने 1983 में एक Research Latter में बताया गया की एक Computer Program दुसरे Program को प्रभवित तथा अपनी ही प्रतिलिपि के रूप में Change कर सकता है.

क्या पहले कभी Computer Virus बना था

पहला कंप्यूटर वायरस Elce Colner के नाम से जाना जाता है जो 1982 में 15 साल की एक High School की लड़की Rich Skrenta द्वारा लिखा गया था, Elce Colner वायरस किसी Computer में Flopy द्वारा स्वयं की ही Image बना देता था, एक Flopy Infected होने के बाद उस Computer पर प्रयोग की जाने वाली सभी Flopy Infected हो जाती थी हर 50 वीं बार Boot होने पर Computer एक Short Poems प्रदर्शित करता था.

Virus तथा Malware क्यों बनाये जाते हैं

Virus और Malware इस लिए बनाये जाते है ताकि किसी के भी Computer से कोई भी Data या File चुराई जा सके या उसे नष्ट किया जा सके, यदि कोई भी ऐसा कार्य कर रहा है तो वह या तो निजी कार्य के लिए ऐसा करता है या फिर उसको किसी से कुछ समस्या हो तभी कोई ऐसा कार्य कर सकता है.

अपने Computer में Antivirus Install करके आप अपने Computer को Virus से संकर्मित होने से बचा सकते है Antivirus एक बार Computer में Install होने के बाद सभी Program पर नजर रखता है तथा आवश्यकता पड़ने पर Virus को हटानें का कार्य भी करता है.

कंप्यूटर वायरस के प्रकार 

पहले कुछ गिने चुने वायरस ही सामने आते the पर आजकल जब से Hacking जैसी चीजें बाजार में आने के बाद से ही अलग-अलग प्रकार के Virus आने शुरु हो गए है, आप निचे दी गई List में देख सकते है अभी किस किस प्रकार के Virus लोगों द्वारा बनाये गए है और इनके क्या क्या कार्य होते है.
  1. Append Type Virus 
  2. Boot Sector Type Virus 
  3. Space Filler Type Virus 
  4. CMOS Type Virus 
  5. Companion Type Virus 
  6. Encrypted Type Virus 
  7. Executable Type Virus 
  8. MBR Type Virus 
  9. Macro Type Virus 
  10. Multi Part Type Virus 
  11. Non-Resident Type Virus 
  12. Over Write Type Virus 
  13. Polymorphic Type Virus 
  14. Fork Bomb Type Virus

Virus का संक्षिप्त और विस्तृत रूप क्या है

Term Virus की संक्षिप्त अवधि को कहा जाता है Virus Protection या Antivirus से तात्पर्यं है इसके उपसर्ग से आपने वाले Anti शब्द से लिया जाता है जो Virus से Protection देने का कार्य करता है.

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा होगा यदि इस Topic में आपको किसी भी प्रकार की समस्या लगती हो या आपका कोई सवाल है तो हमें Comment करें.
Computer Virus क्या है और उनके प्रकार? Computer Virus क्या है और उनके प्रकार? Reviewed by Sagar Kumar on Wednesday, June 02, 2021 Rating: 5

Recent Posts

Recent