WhatsApp पर फ्री में CIBIL कैसे Check करें, ये है बेहद आसान तरीका

Hello दोस्तों आज इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं WhatsApp पर फ्री में CIBIL कैसे Check करें, ये है बेहद आसान तरीका अगर आप अपना Credit Score जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें| Data Analytics और Credit Score प्रदाता एक्सपीरियन इंडिया ने WhatsApp के माध्यम से क्रेडिट स्कोर प्रदान करने की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अगर आपको बैंक से लोन चाहिए या क्रेडिट कार्ड लें। फिर बैंक पहले आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर मांगता है। अगर स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड दे देते हैं। ऐसे में बहुत से लोग क्रेडिट स्कोर चेक करना नहीं जानते हैं। 

इसके लिए अब आप WhatsApp के जरिए फ्री में चेक कर सकते हैं। दरअसल, डेटा एनालिटिक्स और क्रेडिट स्कोर मुहैया कराने वाली कंपनी एक्सपीरियन इंडिया ने एक नई सर्विस लॉन्च की है। जिसके तहत आप WhatsApp पर फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।

एक्सपीरियन इंडिया को क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन) एक्ट 2005 के तहत लाइसेंस दिया गया है। यह लाइसेंस पाने वाला भारत का पहला क्रेडिट ब्यूरो है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उपभोक्ता अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से देख सकते हैं और अपने क्रेडिट पोर्टफोलियो की आसानी से निगरानी भी कर सकते हैं।

Credit Score क्या है 

क्रेडिट ब्यूरो ने कहा कि इस नई सेवा के तहत ग्राहक अपनी क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी एक्सेस कर सकते हैं। यह आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करने का एक त्वरित, सुरक्षित और बहुत आसान तरीका है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक अपनी एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट देख सकते हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी को ट्रैक कर सकते हैं। 

आप धोखाधड़ी का तुरंत पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के उपाय भी कर सकते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp यूजर्स भारत में हैं। भारत में व्हाट्सएप के 48.75 मिलियन यूजर्स हैं। WhatsApp भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है।

WhatsApp पर क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले 'Hi' को Experian India के WhatsApp नंबर +91-9920035444 पर भेजें। इसके बजाय, आप दिए गए लिंक पर भी Click कर सकते हैं । https://wa.me/919920035444?text=Hi 
  2. इसके बाद, आपको अपना मूल विवरण जैसे- आपका नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर साझा करना होगा।
  3. आपके Mobile Number पर आया OTP दर्ज करे।
  4. अब आपको व्हाट्सएप के माध्यम से तुरंत अपना एक्सपेरियन क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा।
  5. आप एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड से सुरक्षित कॉपी के लिए अनुरोध कर सकते हैं, जो आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी।

Hello दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको ये WhatsApp पर फ्री में CIBIL कैसे Check करें, ये है बेहद आसानी से post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

WhatsApp पर फ्री में CIBIL कैसे Check करें, ये है बेहद आसान तरीका WhatsApp पर फ्री में CIBIL कैसे Check करें, ये है बेहद आसान तरीका Reviewed by Sagar Kumar on Sunday, November 20, 2022 Rating: 5

Recent Posts

Recent