1G, 2G, 3G, 4G and 5G Technology in Hindi

जैसा कि हम लोग जानते हैं कि आज हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतने आगे बढ़ गए हैं कि हम 4G technology का इस्तमाल करने लगे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 1G, 2G, 3G, 4G और 5G का मतलब क्या है? शायद आपको पता होगा। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें इसके बारे में नहीं पता। तो चलिए आज इस वेबसाइट पर मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देता हूँ।

1G, 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी जानकारी (All information in Hindi)

1G, 2G, 3G, 4G और 5G में G का मतलब क्या है 

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि 1G से लेकर 4G तक में जो G शब्द Generation को दरसाता है। जैसे-जैसे हम नई-नई टेक्नोलॉजी से लैस होते जा रहे हैं और गैजेट्स के क्षेत्र में develop करते जा रहे हैं। वैसे-वैसे मोबाइल के features और उसकी कार्य करने की क्षमता भी बढ़ती जा रही है।

अगर मैं उदाहरण देकर बताऊं तो मैं यह कह सकता हूं कि आज के समय में फोन की रूपरेखा ही बदल गई है। पहले हम तार वाले फोन का इस्तेमाल करते थे। फिर बिना तार का यानि cordless फोन का इस्तेमाल करने लगे थे।

In 1980, Wireless Phone: 1G Technology

यह फ़ोन एनालॉग सिस्टम पर काम करता था। इसको पहली बार 1980 में प्रस्तुत किया गया था। इसका speed 2.4 KBPS सिर्फ थी और इस फोन की सबसे पहली पेशकश अमेरिका में किया गया था। क्योंकि इसकी बैटरी लाइफ इतनी खराब होती थी। और उसकी voice quality और security system भी काफी खराब था। इसलिए ज्यादा सफल नहीं हो पाया।

In 1991, Global System for Mobile: 2G Technology

यह फोन GSM यानी Global System for Mobile पर आधारित है। यह मोबाइल पूरी तरह से डिजिटल सिस्टम पर काम करती है। इसकी स्पीड 64KBPS है। इस फोन का इस्तेमाल SMS, Photo click और E-mail भेजने के लिए किया जाता है। इस तरह के फ़ोन को कुछ लोग आज भी इस्तेमाल करते है। इसको सबसे पहले फिनलैंड में प्रस्तुत किया गया था। और हमने इस तरह के मोबाइल काफी इस्तेमाल कर चुके हैं। यहाँ पढ़े: Voice changer एप्लीकेशन की मदद से अपनी आवाज़ बदले!

In 2000: 3G Technology

3G के बारे में आज कौन नहीं जानता होगा। 3G की इंटरनेट और voice calling 2G के मुकाबले 20 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। यह तकनीक बड़े files downloading और उसको भेजने के काम आती है। इस तकनीक की बदौलत ही आज हम अच्छे quality के videos ऑनलाइन stream करके देख सकते हैं। 3G supporting मोबाइल फोन को हम स्मार्ट फोन भी कहते हैं।

In 2012: 4G Technology

आपको जानकर हैरानी होगी 4G का speed 100 MBPS तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये 3G से चुकी मांगा होता है, लेकिन अगर बात करें 4G की तो यह आज के समय में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत की बात करें तो Reliance JIO भारत में दूसरे telecom service provers को पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि Reliance JIO सबसे कम दाम में 4G service प्रदान करा रहा है।

In 2020: 5G Technology

विशेषज्ञों का मानना है कि सन 2020 तक 5G जी मोबाइल लांच हो जाएगा और इसकी स्पीड की कोई लिमिट नहीं होगी और आने वाले भविष्य में 5G तकनीक पूरी दुनिया की डिजिटल लाइफ बदल देगी। इसकी सिक्योरिटी सिस्टम 1G, 2G, 3G और 4G से कहीं बेहतर होगी। आशा करते हैं कि यह तकनीक डिजिटल लाइफ में हमें और आगे लेकर जाएगा।

आप 1G, 2G, 3G, 4G और 5G टेक्नोलॉजी के बारे में क्या सोचते हैं?

कृपया, नीचे कमेंट बॉक्स में बताईये। अगर आपको कुछ नई जानकारी के बारे में जानना है तो नीचे उसके बारे में पूछे। आपके लिए उस टॉपिक पे नया पोस्ट किया जाएगा। धन्यवाद।
1G, 2G, 3G, 4G and 5G Technology in Hindi 1G, 2G, 3G, 4G and 5G Technology in Hindi Reviewed by Sagar Kumar on Friday, May 07, 2021 Rating: 5

Recent Posts

Recent